◆ मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी पुलिस
बसखारी अंबेडकर नगर।पुरानी कहासुनी को लेकर औरतों के बीच शुरू हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। जिसमें गर्भवती महिला व उसका पति घायल हो गए। घायलों के प्रार्थना पत्र पर बसखारी पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध संगेय धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गई है। मामला बीते 2 अगस्त का बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित भिदूण ग्राम सभा का बताया जा रहा है। जहां पर पूजा पत्नी रंजीत निषाद व गुड़िया पत्नी ध्रुव निषाद के बीच किसी पुराने मामले को लेकर कहासुनी हो रही थी। जो मारपीट में तब्दील हो गई। पूजा गर्भवती भी बताई जा रही है। जिसने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि गांव की ही रहने वाली गुड़िया पत्नी धुव्र, धुव्र पुत्र मदनलाल निषाद के साथ इंद्रेश पुत्र अज्ञात ,गोलू पुत्र इंद्रेश निवासी मथिया थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ ने पुरानी कहासुनी को लेकर उसे व उसके पति को गाली गलौज देते हुए मारने पीटने लगे।जब वह जान बचाने के लिए घर में भागी तो उक्त आरोपियों ने घर में घुसकर भी उसे व उसके पति को मारा पीटकर घायल कर दिया। मामले में पीड़ित के द्वारा बीते 4 अगस्त को उक्त आरोपियों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई। जिस पर बसखारी पुलिस ने 323, 327, 452, 504, 506 जैसे संगेय धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने बताया कि पूजा के प्रार्थना पत्र पर चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत सर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।