अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर के नवनियुक्त कमेटी एवं महानगर के फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों का पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर स्वागत किया गया। जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने सभी पदाधिकारियों का माला पहना कर एवं मिठाई खिलाकर कर स्वागत किया।
पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा कि इस सरकार में व्यापारी किसान नौजवान बहुत परेशान है। अयोध्या में जिन का मकान तोड़ा जा रहा है। उनको उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। व्यापारी अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा इसका जवाब जनता आने वाली लोकसभा चुनाव में देगी और समाजवादी पार्टी को जीत दिलाएगी। समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि महानगर की नवनियुक्त कमेटी में समाज के सभी वर्गों का समावेश किया गया है। उन्होंने मणिपुर की घटना को सरकार के ऊपर लोकतंत्र का धब्बा बताया। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा आज लोकतंत्र खतरे में है और सभी को डट कर इसका सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सेक्टर और बूथ कमेटी को जल्द से जल्द बनाकर जनता के बीच में जाना होगा और इस सरकार की नाकामियों को बताना होगा। सपा महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्री चंद यादव वरिष्ठ नेता छोटे लाल यादव, पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू, एडवोकेट मंसूर इलाही जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा दान बहादुर सिंह, जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, राकेश यादव, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल ,औरंगजेब खान, हर्षित पाठक,, छात्र सभा महानगर अध्यक्ष शिवांशु तिवारी, जिला सचिव अंसार अहमद बब्बन, गौरव पांडे जिला उपाध्यक्ष राजेश पटेल,आरोनी पासवान, संटी तिवारी पार्षद जगत नारायण यादव, पार्षद नौशाद मामा, अर्जुन यादव सोमू, पार्षद विशाल पाल मुकेश कोरी, राशिद सलीम घोसी कृष्ण गोपाल यादव अखिलेश पांडे, जितेंद्र वर्मा वसी हैदर मोहम्मद सुहैल, विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव, शमशेर बहादुर यादव, अखिलेश पांडे,जितेंद्र यादव, आकिब खान, मिर्जा सनी, ध्रुव गुप्ता, नंद कुमार गुप्ता, फरीद कुरैशी कमलेश सोलंकी, मंजीत यादव, प्रदीप श्रीवास्तव, सूर्यभान यादव आदि लोग मौजूद रहे।