अयोध्या। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ व भाजपा नेता के परिजनों के बीच हुई मारपीट की चर्चा दूसरे भी होती रही। भाजपा नेता के उपर हो रही कार्रवाई से पार्टी में असंतोष है। सोशल मीडिया पर कार्यकर्ता इसको लेकर चर्चा कर रहे है। बुधवार को कोतवाली में दिन भर मामले में क्रास एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा। परन्तु उसका कोई नतीजा नहीं निकला।
प्रकरण को लेकर कोतवाली नगर में डा अनिल कुमार वर्मा की तहरीर पर विनजेश कुमार मिश्रा, अजय मिश्रा, दिनेश मिश्रा व हिमांशु मिश्रा को आरोपी बनाया गया है। वहीं घटना को लेकर दिन भर हंगामा चलता रहा। भाजपा नेता दिनेश मिश्रा पूर्व मंडल अध्यक्ष व पूरा मंडल के प्रभारी रह चुके है। पार्टी के कार्यकर्ता प्रकरण को लेकर जिला चिकित्सालय की सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने की मांग कर रहे है। वहीं मामले की निष्पक्ष जांच की मांग महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने बुधवार को ही उठाई थी। भाजपा कार्यालय से लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच दिन भी मामले की चर्चा होती रही।