अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट में स्थापित कार्यालय कोषागार, कार्यालय जिला पूर्ति अधिकारी, कार्यालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन तथा एलबीसी पटल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त द्वितीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मौके पर उपस्थित नहीं मिले।जिस पर जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप सभी अधिकारी अपने कार्यालय में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को सुने तथा उसका निस्तारण ससमय गुणवत्तापूर्ण करें एवं आम जनमानस से अच्छा व्यवहार किया जाए।साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि आम जनमानस हेतु पीने के लिए पानी की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था सभी कार्यालय में उपलब्ध रहे। अधिकारी प्रतिदिन 12:00 बजे के उपरांत ही क्षेत्र में भ्रमण हेतु जाएं। निरीक्षण के दौरान मौके पर अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता तथा जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे।