अंबेडकर नगर। एनटीपीसी टांडा द्वारा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने एवं ग्रीन बेल्ट विकसित करने के क्रम में मंगलवार को परियोजना प्रभावित गाँव के प्रधानों को दो हजार फलदार पौधों का निःशुल्क वितरण किया। इनमे आम, अनार, नींबू, अमरूद और आंवला की उन्नत किस्मे शामिल है।
निःशुल्क वितरण के अवसर पर बी सी पलेई, मुख्य महाप्रबंधक ने सभी प्रधानों , उपस्थित विभागाध्यक्षों और एसोसिएट्स को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया। उन्होने पर्यावरण के संसाधनों का सही उपयोग, दैनिक जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग न करके कपड़े या जूट निर्मित थेलों के प्रयोग का महत्व समझाया। महाप्रबंधक महोदय ने वृक्षों के महत्व के बारे में सभी को अवगत कराया तथा वृक्षारोपण पर जोर दिया।