अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान क्रय वर्ष 2022-23 के संबंध में नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किया गया।बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी क्रय केंद्रों पर समय से खरीदारी की जाए तथा उनका भुगतान 48 घंटे के अन्दर कराया जाना सुनिश्चित करें।
क्रय केंद्रों पर किसानों के बैठने तथा पेयजल की व्यवस्था रहे।धान क्रय से संबंधित सभी उपकरण क्रय केंद्रों पर उपलब्ध रहे। सभी क्रय केंद्रों पर टोकन रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर, निरीक्षण पंजिका, बोरा रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर आदि धान क्रय संबंधी सुविधाएं उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों से अच्छा व्यवहार किया जाए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यदि कोई केंद्र प्रभारी धान खरीद में ढिलाई करता है तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई तय की जाए।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ वैभव शर्मा, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी राजेश कुमार तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।