जलालपुर अंबेडकर नगर। मालीपुर पुलिस ने बीट प्रभारी की तहरीर पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बीट प्रभारी मोहन सिंह को क्षेत्रीय वन अधिकारी जलालपुर द्वारा सूचित किया गया कि बैरागल गांव में शिवचन्दर पुत्र जगदंबा सिंह के बाग मे अवैध रुप से सागौन वृक्ष काटने की शिकायत मिली है। क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मौके पर जाकर अवैध रूप से कटी वृक्षों की जांच कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जाए। बीट प्रभारी ने वन दरोगा चंद्रभान सिंह को साथ ले जाकर मौके पर देखा तो 80 वृक्ष कटी हुई थी तथा लकड़ियां काटकर गायब कर दी गई थी। वृक्षों का बूट माप किया गया आरोपी राजू चौधरी पुत्र ह्रदयराम ग्राम बैरमपुर बरवा थाना अकबरपुर से बयान लिया गया जिसने अपने जुर्म को कबूल किया। बीट प्रभारी के तहरीर पर वन संरक्षण अधिनियम समेत दो धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।