अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक समस्त बैंको के जिला समन्यवको के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जनपद में फसल बीमा योजना हेतु नई कम्पनी इफको टोकियो का चयन किया गया है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बैंको को निर्देशित किया गया कि निर्धारित तिथि तक सभी संबंधित कृषकों के फसलों का बीमा कराना एवं योजना अंतर्गत अपने निर्धारित दायित्वों का ससमय निर्वहन करते हुए यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र कृषक फसल बीमा के लाभ से जनपद में वंचित न रहे।
साथ ही साथ कृषक उत्पादक संगठन(एफ पी ओ) की बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 55 एफपीओ रजिस्टर्ड हैं, जिसमें 41एफ पीओ शक्ति पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं। 23 एफपीओ को फॉर्म मशीनरी बैंक पर 80% अनुदान के रूप में 12 लाख प्रति एफ पी ओ अनुदान दिया जा चुका है। जनपद में कृषि विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 12 एफपीओ का चयन किया जाना है, जिसमें प्राइवेट संख्या चार कार्य कर रही हैं। दो संस्था कौशल्या फाउंडेशन और एमिटी यूनिवर्सिटी का चयन पहले किया जा चुका। शेष दो संस्था मानव सेवा संस्थान एवं जनहित का चयन हेतु आवेदन प्राप्त है।जिसे अगली बैठक में इनके द्वारा पीपीटी तैयार कर प्रस्तुतीकरण हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया तथा कार्य गुणवत्तापूर्ण न होने पर इन्हें वापस भी किया जा सकता है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, उप कृषि निदेशक डॉ अश्विनी कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय, जिला, बैंक के अधिकारी, किसान बंधु तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।