◆ ग्राहक को परोसी पनीर पेटीज में हड्डी मिलने पर दर्ज हो चुका है मुकदमा
◆ घटना को लेकर हिन्दू संगठनों में आक्रोश, अधिकारियों से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
अयोध्या। गुलाबबाड़ी स्थित स्टार बेकरी के मीनू में नानवेज का जिक्र जांच कर रही खाद्य विभाग को मिला है। इससे पहले मंगलवार की शाम ग्राहक को परोसी गयी पनीर पेटीज में हड्डी मिली थी। जिसको लेकर खाद्य विभाग की टीम ने जांच की थी। मीनू में नानवेज का जिक्र मिलने पर खाद्य विभाग कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। वहीं पूरे घटनाक्रम को लेकर हिन्दू संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। शिवसेना नेता संतोष दूबे के नेतृत्व में हिन्दू संगठन अधिकारियों से मुलाकात की तैयारी कर रहे है।
सहायक खाद्य आयुक्त मानिक सिंह ने बताया कि देर शाम एसपी सिटी ने फोन पर स्टार बेकरी में जांच के लिए कहा। जिसमें टीम का गठन किया गया। मौके पर पहुंची टीम को पनीर पेटीज में हड्डी नहीं मिली। परन्तु जांच के लिए इसके दो सैम्पल को भेजा गया है। जांच के दौरान यहां मीनू में नानवेज का जिक्र था। जबकि नानवेज बेचने के लिए स्लाटर हाउस होना चाहिए। यह दुकान मानक को पूरा ही नहीं करती थी। हम नानवेज का लाईसेंस ऐसे देते ही नहीं है। दुकानदार को इसके लिए नोटिस दिया गया। सही जवाब न मिलने पर लाईसेंस निरस्त किया जायेगा। इसके साथ में अन्य कार्रवाई भी की जायेगी।
वहीं पूरे मामले में शिवसेना नेता संतोष दूबे ने बताया कि घटना को लेकर हिन्दू नेताओं के साथ विचार विमर्श किया जा रहा है। इस मामले को लेकर अधिकारियों से प्रभावी कार्रवाई की मांग करते हुए मुलाकात की जायेगी।