अंबेडकर नगर । जनपद मुख्यालय स्थित बी.एन.के.बी. पी.जी. कॉलेज, अकबरपुर,के 54वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित दीक्षांत एवं समापन समारोह में अकबरपुर नगरपालिका अध्यक्ष सरिता गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। साथ विशिष्ट अतिथि के रूप शिवहर्ष किसान पी. जी. कॉलेज की प्राचार्य प्रो. रीना पाठक और साकेत पी.जी. कॉलेज के प्रो. परेश पांडेय उपस्थित रहेंगे।
दीक्षांत समारोह 26 नवम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे महाविद्यालय परिसर में सम्पन्न होगा। दीक्षांत/समापन समारोह के इस अवसर पर महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘भारती’ का विमोचन होगा। दीक्षांत समारोह/समापन समारोह में विभिन्न पाठ्यक्रमों के घोषित परिणामों के स्वर्ण पदक विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
साथ ही वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘आरोह’ के प्रतिभागियों द्वारा एकल, युगल और सामूहिक गीत एवं नृत्य, काव्यपाठ, रंगोली , मिमिक्री, शायरी आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति रहेगी।
क्रीड़ा परिषद द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया। साथ ही सांस्कृतिक वार्षिक समारोह ‘आरोह’ के परिणामों में वाद-विवाद प्रतियोगिता में आशीष द्विवेदी प्रथम, पूजा राय द्वितीय और साक्षी विश्वकर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किया। मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अमित पाल प्रथम, निधि गुप्ता द्वितीय और आशीष द्विवेदी तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाल पेंटिंग प्रतियोगिता में खुशी गुप्ता, द्वितीय स्थान मरियम सिद्दीकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार पुरातन छात्रों, नगर के सम्मानित लोगों, छात्र-छात्राओं के परिजन सबको सादर आमंत्रित करता है।