◆ शिवसेना नेता संतोष दूबे ने मामले की गम्भीरता से जांच की किया मांग
◆ गुलाबबाड़ी के पास स्थित बेकरी में पनीर पेटीज खाने गये थे दो युवक
अयोध्या। नगर कोतवाली के गुलाबबाड़ी के पास स्थित स्टार बेकरी में ग्राहक को परोसी गयी पनीर पेटीज में हड्डी निकली। ग्राहक द्वारा इसका विरोध करने पर दुकानदार ने स्टाफ के साथ गाली गलौज की। मामले में कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत हुआ है। खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। घटना को लेकर हिन्दू संगठनों में आक्रोश है।
शिवनगर कालोनी के रहने वाले अर्पित तिवारी का कहना है कि वह अपने मित्र अभिनव तिवारी के साथ गुलाबाबड़ी के पास में स्थित स्टार बेकरी पर केक लेने के लिए गया था। यहां पनीर पेटीज खाने के लिए मांगी गयी। खाते समय पेटीज में हड्डी निकली। जब इसकी शिकायत दुकान के मालिक से की तो उसने अभ्रदता की। जिसके बाद काफी लोग इकठ्ठा होने लगे तो हम वहां से चले आये। कुछ देर बाद हमें यह अभास हुआ कि इसका विरोध करना चाहिए। तो हम पुनः वहां पहुंचे और इसका विरोध किया। जिसके बाद दुकान मालिक ने सभी स्टाफ को लेकर हमारें साथ अभ्रदता की। इसके बाद चौकी गये। जहां पर तहरीर ली गयी तथा थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
अभिनव तिवारी ने बताया कि सावन का महीना चल रहा है। हम नानवेज नहीं खाते है। ऐसे में दुकानदार को बात का ध्यान रखना चाहिए। मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं शिवसेना नेता संतोष दूबे का कहना है कि यह हिन्दुओं को चिढ़ाने के लिए किया गया है। जबकि सावन मंे मांस की बिक्री नहीं होनी चाहिए। इसके बाद भी शाकाहारी बताकर उसमंे हड्डी परोसी जा रही है। मामले में अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हिन्दू संगठनों को आन्दोलन पर मजबूर होना पड़ेगा। वहीं खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अश्वनी कुमार पाण्डेय का कहना है कि मामले में मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके जांच की जा रही है। खाद्य विभाग की टीम को भी सूचना दे गयी है।