Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याअपनी मांगो को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा व भाकपा ने दिया धरना

अपनी मांगो को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा व भाकपा ने दिया धरना

अयोध्या। संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आवाहन पर जिला कमेटी अयोध्या तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटी अयोध्या द्वारा संयुक्त रूप से तिकोनिया पार्क सदर तहसील के सामने एक दिवसीय धरना देकर समस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को सौंपा गया।
ज्ञापन में मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा की घटना को गंभीरता से लेते हुए शांति व्यवस्था एवं अमन-चैन कायम करने के लिए मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाने, एमएसपी पर कानून बनाकर किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाए जाने तथा किसानों की फसलों को आवारा पशु तथा जंगली जानवर से बचाया जाने, कृषि संबंधी फसल कृषि सुरक्षा के लिए बिक रही नकली व महंगी दवाओं पर प्रतिबंध लगाते हुए बेचने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किए जान डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाने जैसी समस्याएं शामिल है। धरने की अध्यक्षता जिला संयोजक मायाराम वर्मा एवं संचालन विनोद सिंह ने किया। धरने में किसान सभा के संरक्षक राम तीरथ पाठक खेत मजदूर यूनियन के माता बदल किसान सभा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इसहाक जिला मंत्री अवध राम यादव किसान नेता राम तिलक वर्मा रामकृपाल पटेल अपना दल के नेता धर्मराज पटेल ओम प्रकाश यादव अयोध्या प्रसाद तिवारी शैलेंद्र सिंह रामतेज वर्मा सीपीएम के जिला मंत्री अशोक कुमार यादवराम नवल वर्मा नंदकुमार विष्णु देव वर्मा विश्राम प्रजापत आदि शामिल थे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments