◆ कहा दोषियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
बसखारी अंबेडकर नगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित बगहा तालाब से दुर्गंध आने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने तालाब का स्थलीय निरीक्षण किया और नगर पंचायत के कर्मचारियों के सहयोग से तालाब में चुना, मेलाथियान आदि दुर्गंध को कम करने वाले पदार्थों को डलवा कर लोगो दुर्गंध की समस्या से निजात दिलवाने की प्रक्रिया अपनी मौजूदगी में शुरू करवाई। निरीक्षण के दौरान घरों में बने शौचालयों के सेफ्टी टैंक की गंदगी को प्राइवेट टैंकरों में भरकर इस तालाब में गिराने कारण दुर्गंध फैलने की बात सामने आने पर नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने इस पर कड़ी कार्रवाई करवाने का भी स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया है। ओमकार गुप्ता ने कहा कि दुर्गंध फैलाने का कारण बनाने वाले दोषियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करवाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उनके साथ अधिशासी अभियंता राजेश कुमार वर्मा, बड़े बाबू अभिभेक यादव,नगर पंचायत कार्यालय में तैनात कई अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।