Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरछात्र–छात्राओं को स्कूल लेकर जा रही वैन नहर में पलटी, स्थानीय लोगों...

छात्र–छात्राओं को स्कूल लेकर जा रही वैन नहर में पलटी, स्थानीय लोगों ने सभी को सुरक्षित निकाला बाहर

Ayodhya Samachar


बसखारी अंबेडकरनगर। छात्र छात्राओं को लेकर आ रही एक निजी स्कूल की वैन चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर शारदा सहायक नहर में गिर गई। स्थानीय लोगों  की तत्परता और सुझबूज से वैन में सवार सभी छात्र छात्राओं को सुरक्षित निकाल लिया गया। इस दुर्घटना में कोई बड़ा हादसा तो नहीं हुआ। लेकिन चालक व विद्यालय प्रबंधक की लापरवाही को लेकर अभिभावकों व स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बसखारी बाजार में संचालित आर्मी पब्लिक एकेडमी की एक वैन छात्र छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही थी कि इसी बीच हंसवर थाना क्षेत्र के साबुक पुर नहर के पास पहुंचने पर बैन आनियत्रित  होकर नहर में पलट गई। नहर में पानी होने के कारण किसी बड़े  हादसे होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था, लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ और तत्परता से बच्चों को सुरक्षित वैन से बाहर निकाल दिया गया। वैन में कुल 18 बच्चे सवार बताए जा रहे हैं। जिसमें दिनेश उपाध्याय की पुत्री को मामूली चोटे आयी है।स्थानीय लोगों की माने तो चालक नशे में था जो बचाव कार्य के दौरान नहर से निकलकर भागने में सफल रहा। ग्रामीणों के द्वारा सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे हंसवर थाने के उपनिरीक्षक चन्द्रभान सिंह यादव ने से दुर्घटना के संदर्भ में जरूरी जानकारी प्राप्त की। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि वैन में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं। जिसे उन्हें उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया है। इस मामले में प्रार्थना पत्र मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


खाऊ कमाऊ नीति के चलते नियम को ताक पर रखकर फर्राटा भरते स्कूली वैन


दुर्घटनाग्रस्त आर्मी पब्लिक स्कूल का यह वैन नियम विरुद्ध बच्चों को स्कूल ले जा रहा था। हालांकि इस हादसे में वैन में सवार सभी बच्चे ग्रामीणों के त्वरित बचाव कार्य के चलते बाल-बाल बच गए। लेकिन विद्यालय प्रबंधक अथवा चालकों की लापरवाही के चलते आए दिन ऐसे ही कई और स्कूली वाहन बेरोकटोक के सुबह से ही सड़कों पर फर्राटे भरते हैं। अक्सर ही इनके चालकों के सुबह से ही नशे में होने की चर्चा भी क्षेत्र में बनी रहती है। ऐसे में विद्यालय प्रशासन व संबंधित विभाग के द्वारा  नियम को ताक पर रखकर चलने वाले इन स्कूली वाहनों पर शिकंजा न कस पाना खाऊ कमाऊ नींति को दर्शाता है। इस संदर्भ में एआरटीओ विष्णु दत्त मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त वाहन की जांच पड़ताल कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ऐसे अन्य वाहनों पर भी शिकंजा कसने का अभियान तेज किया जाएगा।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments