Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यानकली खाद को लेकर कृषि विभाग की टीम ने किया छापेमारी, दुकान...

नकली खाद को लेकर कृषि विभाग की टीम ने किया छापेमारी, दुकान से लिये जांच हेतु नमूने

Ayodhya Samachar

कुमारगंज,अयोध्या, 24 नवम्बर । जिले में नकली डीएपी सुपर फास्फेट और पोटाश खादों के साथ यूरिया की बिक्री की उप कृषि निदेशक डॉ संजय कुमार त्रिपाठी से हुई शिकायत के बाद कृषि विभाग हरकत में आ गयी। अमानीगंज बाजार में स्थित पंचवली खाद भंडार पर पहुंची कृषि विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू की तो वहां पर मौजूद बोरी सिलाई मशीन डीएपी खाद की बड़ी संख्या में खाली बोरियां आदि देख कर अधिकारी दंग रह गये।

छापेमारी की कार्रवाई एक दुकान से दूसरे दुकान पर जब शुरू हुई तो पूरे मिल्कीपुर तहसील की विभिन्न बाजारों कुमारगंज खंडासा कोटिया अमरगंज रामनगर चौराहा डेयोढी बाजार अघियारी अंजरौली आदि मे खाद की दुकान बंद हो गई लोग शटर गिरा कर रफूचक्कर हो आए। बताया गया कि अमानीगंज बाजार नकली खाद बेचने के लिए पूरे जिले में मशहूर है और यहां से पहले भी शिकायत पर जांच हो चुकी है आपको बताते चलें कि अमानीगंज बाजार के पूर्वी नाके पर स्थित पंचवली खाद भंडार अमानीगंज बाजार के पश्चिम नाके के बाद स्थित आशीष खाद भंडार पर जांच के बाद टीम ने गुप्ता खाद भंडार अमानीगंज पर अब छापेमारी शुरू की है । दोनों जगह से बड़ी मात्रा में खाली बोरिया सिलाई मशीन और अन्य आवश्यक उपकरण बरामद हुए हैं।

छापेमारी के दौरान खंडासा पुलिस भी मौजूद रहीं, देर शाम तक छापेमारी की कार्रवाई जारी है जिला कृषि अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि छापे में सैकड़ों बोरी डीएपी सिंगल सुपर फास्फेट पोटाश और यूरिया खाद बरामद की गई है सिलाई मशीन खाली बोरिया और उनको पलटने के लिए बड़े बड़े ड्रम भी मौके से बरामद हुआ है उन्होंने यह भी बताया कि उपरोक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा और वहीं कठोरतम बिभागीय कारवाई भी सुनिश्चित की जायेगी । उन्होने बताया की विभिन्न दुकानों से जांच के लिए 3-3 सैंपल के नमूने लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है, उन्होंने बताया कि उप कृषि निदेशक संजय कुमार त्रिपाठी से इस मामले की शिकायत हुई थी जिसके बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई शुरू की जिला कृषि अधिकारी के अनुसार पूरे जिले में जहां-जहां की शिकायत प्राप्त होगी टीम बनाकर छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेगी। छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह और उनकी पूरी टीम मौजूद रही ।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments