अयोध्या। समाजवादी महिला सभा ने मणिपुर की घटना को लेकर कैंडल मार्च निकाला। जिला अध्यक्ष सरोज यादव का कहना है कि मणिपुर प्रदेश करीब ढाई महीने से हिंसा की आग में झुलस रहा है। मणिपुर में मानवता को शर्मशार कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है डबल इंजन की सरकार महिलाओं का वोट तो लेना जानती है लेकिन उनकी सुरक्षा, उनके आत्मसम्मान की कोई परवाह नहीं है।
उन्होने कहा कि ऐसी सरकार को तत्काल प्रभाव से हटाकर राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए, जो सरकार महिलाओं की आन-बान-शान की रक्षा न कर सके ऐसी सरकार नहीं चाहिए । समाजवादी जिला महिला सभा मणिपुर सरकार से इस्तीफा की मांग करती है। महासचिव डॉक्टर निषाद अख्तर, महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल, राजकुमारी, यशोमति, रीता राही ,पूनम यादव, मंजू यादव, अनुष्का यादव, ललिता यादव, रूमा, नीलम श्रीवास्तव, जिला प्रवक्ता बलराम यादव, प्रदेश सचिव हलीम पप्पू, जिला सचिव अंसार अहमद, जगन्नाथ यादव प्रधान, कौशल प्रधान रियाज अहमद अंसारी, वीरेंद्र गौतम, दान बहादुर सिंह, अजय रावत, राम धीरज आदि लोग उपस्थित रहे।