बसखारी अंबेडकर नगर। जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरूरत है। जल, जंगल और जमीन तीनों उसके प्रमुख आधार है। हमारे लिए पर्यावरण की रक्षा आस्था का विषय है। वृक्ष जीवनदायिनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्रोत है। जिसे हम वृक्षारोपण के माध्यम से पूरा कर सकते हैं। उक्त बातें किछौछा नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को आत्मसात करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में “पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ”अभियान 2023 के तहत नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण करने के दौरान कहीं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के द्वारा वृक्षारोपण जन अभियान 2023 के अंतर्गत प्रदेश में 33 करोड़ पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। उसी क्रम में शनिवार को नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने नगर पंचायत के कर्मचारियों, सभासदो एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ शम्मो माता मंदिर , घुरहू पुर, नई बाजार, टांडा रोड, समुदाय शौचालय के पीछे सहित कई स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान उनके साथ बड़े बाबू अभिषेक यादव,सभासद निरंजन, मायाराम, विनोद कुमार ,लाल जी पासवान, राम जी, प्रदीप कुमार,हरिशंकर गुप्ता, अमन गुप्ता ,सुभाष निषाद, लालमन पासवान,दस्तगीर अहमद, मोहम्मद शरीफ, मोनू, मेराज अहमद, सूरज लाल, फरहान, राम आधार, शिवम गुप्ता ,प्रतीक उपाध्याय, सीता राम, भरत लाल ,रोशनलाल, राम प्रकाश ,सफाई नायक राकेश प्रजापति सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। जिन्होंने वृक्षारोपण जन अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। वही इस अभियान में थाना परिसर ,ब्लाक परिसर,क्षेत्र के कई विद्यालयों, ग्राम पंचायतों एवं सचिवों ने भी इस अभियान में हिस्सा लेते हुए वृक्षारोपण किया।