◆ दोनो तरफ से दर्ज हुई है क्रास एफआईआर
◆ ब्लाक प्रमुख चुनाव में वोट न देने का आया मामला
कुमारगंज/अयोध्या। हैरिग्टनगंज क्षेत्र पंचायत की बैठक के बाद मारपीट हो गई। जिसमें दोनो पक्षों से आरोप लगाये गये है। पुलिस ने मामले में दानों पक्षों की तरफ से एफआईआर पंजीकृत की है। ब्लाक प्रमुख अंकुर सेन यादव पर हत्या का प्रयास जैसी गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अछोरा के रहने वाले बसंत सिंह पुत्र गजराज सिंह का आरोप है कि वह क्षेत्र पंचायत की बैठक में गया था। चुनाव में उसने अंकुर सेन यादव को वोट नहीं दिया था। जिसको लेकर अंकुर सेन यादव ने शिवलाल, साईचरन, सत्यदेव, दूधनाथ के साथ उसको मारपीटा। जिसमें राईफल के बट से उसके सिर पर प्रहार कर दिया। जिसमें उसे सिर से खून निकलने लगा। पुलिस ने मामले में धारा 147, 323, 307, 352, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
वहीं दूसरे पक्ष से प्रमोद कुमार ने अपनी तहरीर में कहा है कि उसकी मां क्षेत्र पंचायत सदस्य है। बैठक समाप्त होने के बाद गजराज सिंह, विकास सिंह, सुनील कुमार ने उसके साथ मारपीट की। जिसमें पुलिस ने धारा 147, 323, 504, 506, 427 व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।