Monday, November 25, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याएसडीएम का आदेश पुलिस के सामने बेअसर साबित हुआ

एसडीएम का आदेश पुलिस के सामने बेअसर साबित हुआ

Ayodhya Samachar


◆ पीड़ित तहसील सहित जिला के उच्चाधिकारियों की चौखट पर न्याय के लिए रगड़ रहा एड़ियां


◆ पीड़ित ने पुलिस पर लगाया विपक्षी से सांठगांठ कर स्थगन आदेश होने पर भी निर्माण कराए जाने का आरोप


मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाना के पुलिस चौकी हैरिंगटनगंज क्षेत्र अंतर्गत रेवना गांव में दबंगों द्वारा एसडीएम न्यायालय द्वारा पारित स्थगनादेश भूमि पर निर्माण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने एसडीएम, एसएसपी, संपूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस सहित जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायती पत्र देते हुए न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराए जाने की गुहार लगाई है। हालांकि दबंगों के खिलाफ पुलिस द्वारा मामले में अभी कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

 बता दे कि इनायत नगर थाना के पुलिस चौकी हैरिंगटनगंज क्षेत्र के रेवना गांव निवासी संजय सिंह ने एसडीएम मिल्कीपुर को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उन्हीं के न्यायालय पर बाग की संक्रमणीय भूमि के 6 गाटों के बंटवारे हेतु संजय सिंह तथा दल बहादुर, रन बहादुर के मध्य वाद विचाराधीन है तथा स्थगन आदेश पारित किया गया है। विवादित भूमि पर विपक्षी दल बहादुर सिंह व रन बहादुर सिंह द्वारा पुलिस से सांठगांठ करके निर्माण किया जा रहा है जिससे न्यायालय द्वारा पारित आदेश की अवहेलना की जा रही है। एसडीएम मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह ने मामले को संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर को न्यायालय द्वारा पारित आदेश का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया गया। एसडीएम द्वारा पुलिस को आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने का आदेश भले ही दिया गया हो लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा स्थगन सुधा भूमि पर कराए जा रहे निर्माण कार्य को नहीं रोका गया और न ही दबंगों के खिलाफ कोई प्रभावी कार्यवाही ही की गई। पीड़ित संजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस व विपक्षी की मिलीभगत से विवादित भूमि पर पहले छप्पर रखा गया और अब पक्का निर्माण कराया जा रहा है। पुलिस द्वारा दबंगों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई तो उक्त लोगों द्वारा कोई बड़ी घटना कारित होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

एसडीएम राजीव रतन सिंह ने बताया उनके न्यायालय द्वारा पारित आदेश का कड़ाई से पालन कराए जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर को निर्देशित किया गया है।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments