◆ बैंक ऑफ बड़ौदा के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोले चेयरमैन
बसखारी अंबेडकर नगर। बैंक ऑफ बड़ौदा के 116 स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बसखारी शाखा में एक गोष्ठी आयोजित किया गया। स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए बैंक परिसर को सजाकर केक भी काटा गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने बैंक के संस्थापक सयाजीराव गायकवाड़ के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा सबसे प्राचीन बैंकों में है। जो क्षेत्र में बैंकिंग की सुविधा देने वाला भी पहला बैंक है। बैंकिंग के क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों को नित नई सेवाएं प्रदान कर एक नया कीर्तिमान भी स्थापित कर रहा है। इससे पूर्व बैंक की शाखा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता का शाखा प्रबंधक नितेश चौधरी व अन्य कर्मचारियों ने माला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक नितेश चौधरी,शिवपूजन वर्मा, प्रवेश कुमार मौर्य, विरेंद्र कुमार, रमेश यादव, सभासद प्रदीप, सूर्या उपाध्याय व राजेश गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।