◆ लोगों ने की तारीफ, सफाई कर्मी भी हुए उत्साहित
बसखारी अंबेडकर नगर। नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने स्वच्छ किछौछा,क्लीन किछौछा अभियान के अंतर्गत सोमवार को सफाई कर्मियों के साथ नगर पंचायत क्षेत्र की गली में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान को धार दिया। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छता भारत अभियान को धार देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने सोमवार की देर शाम नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के वार्ड मखदूम नगर क्षेत्र में पहुंच कर सफाई कर्मियों के साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छ किछौछा, क्लीन किछौछा का संदेश भी दिया। साथी नवनिर्वाचित चेयरमैन ने लोगों से स्वच्छता अभियान एवं नगर पंचायत क्षेत्र में चलाई जा रही विकास परियोजनाओं को पूर्ण करने में सहयोग करने की अपील भी की।नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला जब किसी नगर पंचायत अध्यक्ष ने सफाई कर्मियों के साथ गली की झाड़ू लगाकर सफाई की हो।चेयरमैन को सड़क पर झाड़ू लगाता हुआ देख सफाई नायक परमेश्वर पांडे,सोनू निषाद, मेराजुद्दीन, श्याम निषाद व मौके पर मौजूद सफाई कर्मी भी उत्साहित हो गये। उन्होंने भी संकल्प हुए कहा कि चेयरमैन का यह कार्य उनके व लोगों के लिए प्रेरणादाई है। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा को स्वच्छ एवं क्लीन किछौछा बनाने में वह और तेजी से अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।हालांकि चेयरमैन ने शपथ लेने के बाद ही ऐलान कर दिया था कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर लाने का काम नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में लगे हुए कर्मचारी करना शुरू कर दें।अगर इस अभियान को मूर्त रूप देने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष को भी सड़क पर काम करना पड़ेगा तो वह उसके लिए तैयार हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता को शपथ लेने में अभी कुछ ही महीने बीते हैं। उनकी कार्यशैली को लेकर क्षेत्र की जनता भी खुश नजर आ रही है। नव निर्वाचित चेयरमैन ओमकार गुप्ता विकास योजनाओं को धरातल पर लाने एवं जनता की समस्याओं का निस्तारण करने में काफी सक्रियता दिखा रहे हैं। जिसकी क्षेत्र में सराहना भी हो रही है। इस दौरान उनके साथ युवा मोर्चा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता, वार्ड के सभासद प्रतिनिधि दस्तगीर अहमद,राजा, गोलू ,हरिओम गुप्ता,आदि कई संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।