आलापुर अंबेडकर नगर। आलापुर तहसील क्षेत्र के कमालपुर पिकार गांव मे लगभग आठ वर्ष पूर्व दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युत योजना के तहत लगे खंभों पर अभी भी तार लगने कि आस ग्रामीण संयोए हुए हैं। जिन खंभों पर तार और ट्रांसफार्मर लगा हुआ है उनमें आज भी विद्युत सप्लाई नहीं हो सकी है। कमालपुर निवासी जनार्दन तिवारी, धर्मजीत तिवारी, विनोद, गोलू ,हरिशंकर आदि आदि लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार उच्चाअधिकारियों से किया गया लेकिन कभी भी वहा लगे हुए खंभों और जिन खंभों पर ट्रांसफार्मर और तार लगा हुआ है उसमे सप्लाई देने की रुचि नहीं दिखाई,
जिन खंभों पर ट्रांसफार्मर लगा हुआ है उन खंभों के आसपास झाड़ झंकार से घिरा हुआ है। खंभों पर लगा हुआ ट्रांसफार्मर भी खराब होने के कगार पर पहुंच चुका है। सवाल यह उठता है कि जब इसी तरह से ट्रांसफार्मर को छोड़ना था तो सरकारी धन का दुरुपयोग क्यों किया गया।