Saturday, September 21, 2024
HomeNewsजाने कहां दर्ज हुआ है लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर मुकदमा, क्या...

जाने कहां दर्ज हुआ है लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर मुकदमा, क्या हो सकती है कारवाई

लखनऊ। लोकगायिका नेहा सिंह राठौर एक और मुश्किल में फंसती नजर आ रही है। इस बार उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हो गया है। यह एफआईआर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर है। जिसके बाद अब उनके खिलाफ कारवाई भी हो सकती है।
लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर यह मुकदमा मध्य प्रदेश के सिंगरौली बैढ़न कोतवाली की पुलिस ने दर्ज किया है। सिंगरौली के जिला धर्म जागरण प्रमुख प्रेम सागर शर्मा ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर पोस्ट के माध्यम से आएसएस व आदिवासी समुदाय के बीच वैमनस्यता पैदा करने का आरोप लगाते हुए तीन के खिलाफ तहरीर दिया था। जिसमें धारा 153 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ है। मामले में नेहा सिंह राठौर, हिमांशु कुमार व नरेन्द्र सिंह को आरोपी बनाया गया है। एफआईआर में शिकायत कर्ता प्रेमसागर शर्मा का आरोप है कि 6 जुलाई को ट्वीटर पर नेहा सिंह राठौर नाम की यूजर ने एक मीम पोस्ट किया है। जिसको फेसबुक पर हिमांशु कुमार व नरेन्द्र सिंह नाम के यूजर ने अपलोड़ किया है। इस पोस्ट को देखने पनर आदिवासी व आरएसएस के वैमनस्यता की भावना पैदा हो रही है। जिसमें मुकदमा पंजीकृत हुआ है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments