अयोध्या। जन्मदिवस के अवसर पर पूर्व सांसद स्व मित्रसेन यादव को श्रद्धांजलि दी गयी। कलपनाथ इन्टर कालेज कदनपुर के प्रांगण में मुख्य अतिथि के रूप मे आईपीएस अरविंद सेन यादव की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान स्व मित्रसेन यादव से जुड़े 70 लोगो को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि अरविन्द सेन ने बताया कि स्व. बाबू जी का चिंतन साम्यवाद अम्बेडकरवाद और समाजवाद पर आधारित था। उनका संघर्ष सामंतवाद पूंजीवाद एवं फिरकापरस्तीके खिलाफ था। इसी पर आधारित उनका जीवन संघर्ष था। जिला अध्यक्ष महिला सभा की सरोज यादव स्व. बाबू मित्रसेन जी की छाया प्रति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें प्रणाम किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा नेता छोटे लाल यादव ने कहा कि बाबू जी का संघर्ष समाजवादी विचारधारा को देश में स्थापितकर समाज के निचले पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना था । इसलिए इस खास मौके पर उनके विचारों के प्रति प्रतिबद्धता का संकल्प ही उनको दिया गया बड़ा तोहफा है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान तुलसीराम यादव, डा.हनुमंत यादव, डा. राम सहाय वर्मा, हितलाल कोरी, राजेश उपाध्याय, रियासत अली शिवप्रसाद तिवारी, देवबख्स तिवारी,रामकेवल यादव, राम राज अंकुर यादव नागेश्वर नाथ कोरी, शिवा, पंकज यादव राजदेव यादव प्रधानाचार्य रामकलप इन्टर कॉलेज आदि ने अपने विचार व्यक्त किया।