अंबेडकर नगर। लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारी में भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है।लोक सभा प्रवास योजना के तहत महीनों से चल रहे प्रवास योजना की कार्यक्रमों और सांगठनिक ढांचा खड़ा करने का कार्य लोक सभा प्रवास प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू और संयोजक अवधेश द्विवेदी के जीतोड़ मेहनत से जोरों पर चल रहा हैं।लोक सभा कलस्टर प्रभारी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की ताबड़ तोड़ दौरा और कार्यक्रमों में शामिल होना संगठन की गम्भीरता को दर्शाता है।
लोक सभा प्रवास योजना के तहत शनिवार को विधान सभा जलालपुर की द्वारिकाधीश मैरेज हाल और अकबरपुर की विधान सभा प्रवास समिति की भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में बैठक संपन्न हुई।
उपरोक्त दोनों बैठकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि लोक सभा प्रवास योजना प्रभारी/अयोध्या अंबेडकर नगर जिला सहकारी बैंक चेयर मैन धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने कहा लोक सभा चुनाव भाजपा जीते ऐसी योजना रचना के आधार पर हमें कार्य करने चाहिए।उन्होंने दावा किया कि भाजपा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनहित की ऐतिहासिक उपलब्धियों से जनता का आशिर्वाद भाजपा प्रत्याशियों को अवश्य मिलेगा।कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार ने गांव गरीब किसान और वंचितों के लिए जिस प्रकार की योजनाओं को लागू कर उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का कार्य किया है वह प्रसंशनीय है।
भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने संगठन की योजना अनुसार महा सम्पर्क अभियान,घर घर सम्पर्क अभियान और सरकार की कार्यों के समर्थन के लिए अधिक से अधिक मिस्ड कॉल कराए जाने का अनुरोध किया।
लोक सभा प्रवास योजना संयोजक अवधेश द्विवेदी ने कहा कि लोक सभा से लेकर विधान सभा स्तर पर प्रवास योजना की सभी समितियां सुचारू रूप से संगठन की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही हैं।उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की उपलब्धियां और आपके सराहनीय कार्य किसी भी चुनाव को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण सफलता दिलायेगी।
उपरोक्त दोनों बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, जिला महामंत्री दिलीप पटेल देव,विधान सभा संयोजक अनन्त राम मिश्र,आदर्श चौधरी,लोक सभा मीडिया संयोजक बाल्मीकि उपाध्याय, लोक सभा विस्तारक राकेश गुप्ता,जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद,शाश्वत मिश्र,रमेश यादव,मण्डल अध्यक्ष अनिल वर्मा,गौरव श्रीवास्तव,सदा राम वर्मा,डाक्टर ओम प्रकाश पांडेय,रण विजय सिंह,विकास निषाद,शीतल रानी,भृगु नाथ गिरि,दुर्गावती देवी,विपिन पाण्डेय, देवेश मिश्र,आनन्द मिश्र,दुर्गेश मिश्र,उमा शंकर सिंह,हितेंद्र सिंह, संतोष सिंह सोमवंशी,राम सजीवन राजभर,संदीप मिश्र,शशि द्विवेदी आदि शामिल रहे।