बसखारी अंबेडकर नगर। मोटरसाइकिल चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए बसखारी पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई बाइक को भी बरामद करने का दावा किया है। बता दें कि बीते गुरुवार की शाम बसखारी बाजार में फल बेचने वाले सलीम पुत्र जान मोहम्मद ने टांडा रोड पर स्थित अपने रिश्तेदार जैलू के घर पर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी। जो चोरी चली गई थी। मामले में पुलिस ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा पंजीकृत कर बाइक चोरी की घटना का पर्दाफाश करने में जुटी हुई थी कि इसी बीच मुखबिर के द्वारा सूचना के आधार पर बसखारी पुलिस ने मलिकपुर ओवरब्रिज के नीचे भागने की फिराक में खड़े चार आरोपियों को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान विपिन गुप्ता पुत्र विजय नारायण गुप्ता, आकाश साहू पुत्र राजेश साहू ,अमित पुत्र राजेश, कल्लन पुत्र अल्लारखू निवासी गण बसखारी के रूप में हुई है। जिनके निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई बाइक को भी बरामद करने का दावा किया है। सभी आरोपियों को जरूरी लिखा पढ़ी करने के बाद सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष जेपी सिंह यादव ने बताया कि चोरी की गई बाइक को बरामद करने के साथ बाइक चोरी में शामिल चार आरोपियों कोगिरफ्तार कर उन्हें जरूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया है।