अंबेडकर नगर। जनपद मुख्यालय स्थित बी. एन. के. बी. पी. जी. कॉलेज, में एन.सी.सी. 65 बटालियन द्वारा वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शुचिता पांडेय, एन.ओ. लेफ्टिनेंट डॉ. विवेक कुमार तिवारी एवं मुख्य नियन्ता मनोज श्रीवास्तव द्वारा वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर कैडेट्स और छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए प्राचार्य प्रो. शुचिता पांडेय ने कहा कि लुप्त जंगलों का मतलब ग्रामीण समुदायों में आजीविका का गायब होना, कार्बन उत्सर्जन में वृद्धि, जैव विविधता में कमी और भूमि का क्षरण है।
वन महोत्सव पर्यावरणविद् और केंद्रीय कृषि और खाद्य मंत्री (1952-53) कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी के दिमाग की उपज है. 1950 में, उन्होंने वन महोत्सव के तहत क्षेत्र को बढ़ाने और वन संरक्षण और पेड़ लगाने के लिए जनता के बीच उत्साह पैदा करने के लिए वन महोत्सव की शुरुआत की। यह महोत्सव भारत के विभिन्न राज्यों में एक साथ मनाया जाता था। इस अवसर पर डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. शशांक मिश्र, हरिकेश यादव, विनय कुमार, सुमित्रा पटेल, सूबेदार अजय बच्चन, हवलदार बादल छत्रिय, सीएचएम शाहरूख समेत महाविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारीगण, एन. सी. सी. के कैडेट, एन. एस. एस. के स्वयंसेवक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।