Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर वायरल आडियो बना चर्चा का विषय

वायरल आडियो बना चर्चा का विषय

0
253
ayodhya samachar

आलापुर अंबेडकरनगर। सोशल मीडिया पर एक आडियो वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में रूपये की मांग की जा रही है। वायरल ऑडियो तहसील में तैनात एक कानूनगो वा किसान की बताई जा रही है। किसान का आरोप था कि  कानूनगो  ने जमीन की पैमाईश के लिए पांच हजार रुपए का डिमांड किया था, लेकिन देने में असमर्थता के चलते वह जमीन की पैमाइश विपक्षी के पक्ष में कर कर चले गए। इस विषय में एसडीएम सौरभ शुक्ला से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जॉच की जा रही है दोषी पाए जाने पर कानूनगो के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। चर्चा है कि कानूनगो कुछ महीनों में सेवा निवृत हो रहे इस लिए प्रशासन उन्हें बचा रहा है। अयोध्या समाचार वायरल आडियो की पुष्टि नहीं करता।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here