अंबेडकर नगर । सूचना उप निदेशक अयोध्या के द्वारा अयोध्या प्रेस क्लब के संदर्भ को लेकर पत्रकारों को फर्जी मुकदमे में फसाए जाने की निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट इकाई अंबेडकरनगर ने गहरा रोष प्रकट करते हुए सूचना उप निर्देशक अयोध्या के कार्यशैली की जांच करने एवं उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाए जाने की मांग की है। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता की अध्यक्षता में बसखारी में आयोजित बैठक में पत्रकारों ने अयोध्या सूचना उपनिदेशक की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि सूचना उपनिदेशक अयोध्या के द्वारा पत्रकारों को निशाना बनाकर पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज कराए गए मुकदमे द्वेषपूर्ण भावना से ग्रसित एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के लिए घातक है। उप सूचना निदेशक अयोध्या के के द्वारा द्वेषपूर्ण भावना से ग्रसित होकर पत्रकारों के विरुद्ध दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमे एवं इनके विरुद्ध चल रही जांच के संदर्भ में यदि शासन प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो उपज इकाई अंबेडकरनगर उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जनरलिस्ट प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जनपद में भी धरना प्रदर्शन करने को विवश होगा। सूचना उपनिदेशक अयोध्या का विवादों से पुराना नाता रहा है। जिस संदर्भ में इनके ऊपर कई बार आरोप भी लग चुके हैं। लेकिन बताया जाता है कि प्रशासनिक रसूख रखने वाले इस अधिकारी की सत्ता में भी ऊंची पहुंच है। जिसके चलते इनके विरुद्ध कोई कार्रवाई अब तक नहीं की गई।अयोध्या प्रकरण को लेकर संगठन के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार बचुली मिश्र, जिला महामंत्री अरुण कुमार मिश्र, जिला कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष दुष्यन्त यादव, जिला सचिव गिरिश मिश्र, जिला सचिव गिरीश मिश्र, दिलीप सोनी, विमल सिंह, अभिषेक अग्रहरि,प्रशान्त सिंह, मुकीम खान,फैहमी अब्बास, शाहनवाज हुसैन,अनुज यादव,मोनू श्रीवास्तव,रितेश पाण्डेय,हर्षित सिंह आदि पत्रकारों ने गहरा रोष प्रकट करते हुए सूचना उपनिदेशक अयोध्या के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। संचालन संगठन के जिला महामंत्री अरुण कुमार मिश्र ने किया।