Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरछूटे हुए लाभार्थियों का शत प्रतिशत बने आयुष्मान कार्ड –जिलाधिकारी

छूटे हुए लाभार्थियों का शत प्रतिशत बने आयुष्मान कार्ड –जिलाधिकारी

Ayodhya Samachar

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान भारत योजना के छूटे हुए ऐसे लाभार्थी परिवार जिसमें से किसी भी सदस्य का एक भी आयुष्मान कार्ड नहीं बना है , ऐसे समस्त लाभार्थी परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आशा बहू ,पंचायत सहायक, सी एच ओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) एवं आयुष्मान मित्र से सहयोग लेते हुए पंचायत भवन, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए जिसमें समस्त छूटे हुए लाभार्थी परिवारों के शत-प्रतिशत कार्ड बन जाय।

        इन लोगों का आरोग्य कार्ड हर ग्राम पंचायत की पंचायत भवन पर पंचायत सहायक द्वारा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान मित्र के द्वारा एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सी एच ओ द्वारा बनाए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिनके सहयोग हेतु संबंधित ग्राम के सफाई कर्मचारी ,लेखपाल, कोटेदार ,आशा, आंगनवाड़ी एवं अन्य फील्ड वर्कर लाभार्थियों को पंचायत भवन , हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाने के लिए सहयोग करेंगे।साथ ही समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सम्बन्धित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य मित्र के माध्यम से  आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मरीज भर्ती करने एवं उनको योजना का लाभ दिलाने के सख्त आदेश दिए गए।

     इसके अतिरिक्त  जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि आगामी सात जुलाई को प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में आयुष्मान भारत लाभार्थियों को पी वी सी गोल्डन कार्ड प्रदान किए जाने एवं उन को संबोधित किए जाने का लाइव प्रसारण हर ग्राम पंचायत जनपद की हर ग्राम पंचायत भवन पर पंचायत सहायक द्वारा एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सी एच ओ के द्वारा आयुष्मान भारत लाभार्थियों के साथ देखा जाना है।

  जनपद के हर ग्राम पंचायत एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर आयुष्मान योजना से लाभ पाए हुए व्यक्तियों से उनके विचार साझा किए जाने हैं एवं ग्राम प्रधान एवं अन्य स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ ग्राम सभा की सामान्य जनसमूह के साथ आयुष्मान योजना का प्रचार और प्रसार किया जाना है। पंचायत भवनों पर आयुष्मान भारत के बैनर पोस्टर सामग्री का भी प्रदर्शन किया जाए।

     बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा,जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह ,समस्त अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , समस्त खंड विकास अधिकारी , एडीओ पंचायत एवं डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेंन्टेशन  यूनिट (डी आई यू ) आयुष्मान भारत योजना की टीम से डॉ मुकुल त्रिपाठी,तरुण श्रीवास्तव एवं  विजय वर्मा मौके पर उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments