अयोध्या। मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्टेªट सभागार में आहूत की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने 01 जुलाई से चलाये जा रहे वन महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत गड्ढा खुदान की प्रगति, पौध आपूर्ति हेतु मांग पत्र प्रस्तुत किये जाने की समीक्षा तथा वन महोत्सव के अवसर पर सभी विभागों द्वारा वृक्षारोपण से सम्बंधित जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराये जाने तथा निर्धारित प्रारूप में सूचना/कार्ययोजना तैयार कर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त बैठक में नन्दन वन, नगर वन, ग्राम्य वन तथा आयुष वन की स्थापना के सम्बंध में चर्चा की गयी। इस बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा बताया गया कि वन विभाग में 83 टाइप के पौधे है, जिन विभागों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है वे विभाग अपना मांग पत्र क्षेत्रवार जल्द से जल्द डीएफओ कार्यालय में प्रस्तुत करें, जिससे कि समय से कार्यवाही किया जा सकें। सघन वृक्षारोपण हेतु मा0 मुख्यमंत्री जी अध्यक्षता में 17 जून 2023 को लखनऊ में बैठक हुई थी। पुनः 9 जुलाई 2023 को बैठक होनी है जिसमें विशेष अभियान तिथि आदि का निर्धारण होगा सम्बंधित विभाग वृक्षारोपण सम्बंधित कार्यो को सफल बनाने हेतु अभियान में जुट जाय। इस बैठक में सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।