जलालपुर अंबेडकर नगर। तय मानक के अनुसार ही डीजे ध्वनि का प्रयोग करें किसी भी हालत में तीव्र ध्वनि का प्रयोग ना करें। उक्त बातें क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने मालीपुर थाने में आयोजित कावड़ यात्रा के बैठक मे कहीं। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है इसमें किसी प्रकार की कहीं से किसी प्रकार का खलल नहीं होना चाहिए । शांति पूर्वक कांवड़ यात्रा निकाले कावड़ यात्रा में डीजे का प्रयोग कम से कम करें और तय मानक के अनुसार ही बजाएं जिससे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो। तत्पश्चात उन्होंने मौजूद डीजे मालिकों व संभ्रांत व्यक्तियों से बातचीत करते हुए जानकारी हासिल किया। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने डीजे मालिकों को कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि अगर मानक से अधिक ध्वनि का प्रयोग करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । थाना अध्यक्ष प्रेमचंद ने कहा कि शांति रूप से कांवड़ यात्रा करें जिसमे मिलजुल कर सभी लोग सहयोग करें कहीं भी किसी भी हालत में शरारत व तकरार नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर डीजे संचालक राजू, दिनेश, दीपक, मनोज, आफताब, देवमणि, दयाशंकर तथा अन्य संभ्रांत लोग मौजूद रहे।