अंबेडकरनगर। गिरीश चंद यादव राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण वा जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा एम एल सी डॉ हरिओम पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा,जिलाधिकारी अविनाश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन तथा अन्य अधिकारी के साथ महात्मा ज्योतिबा बाई फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय में नवनिर्मित ट्रॉमा सेंटर, 42 बेड अस्पताल तथा इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया गया। प्रभारी मंत्री द्वारा इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ किया गया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि जिला अस्पताल में जो भी मरीज आए उनका इलाज गुणवत्ता पूर्वक कराया जाए। चिकित्सक मरीज व अन्य के प्रति अच्छा व्यवहार करें। आम जनमानस को चिकित्सा सुविधा निशुल्क दी जाए।