अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 4 जून को परिसर में 35 विषयों की पीएचडी प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराई गई जिसका परीक्षाफल घोषित किया गया। इसमें 35 विषयों में 1114 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 685 परीक्षार्थी साक्षात्कार के लिए अर्ह पाए गए। इन अभ्यर्थियों को शीघ्र ही साक्षात्कार के लिए बुलावा पत्र भेजा जायेगा।
विवि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो0 फारूख जमाल ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। इसमें परिसर के बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, भौतिक एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, गणित एवं सांख्यिकी, पर्यावरण विज्ञान, व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता, अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास, इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व, प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, सूचना तकनीकी, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, पर्यावरण विज्ञान, कंप्यूटर एप्लीकेशन, शारीरिक शिक्षा, शिक्षा, जनसंचार एवं पत्रकारिता विषय का जारी किया गया है। वहीं विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालयों के वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, भौतिकी, वाणिज्य, प्राचीन इतिहास, अर्थशास्त्र, शिक्षा, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी, मध्यकालीन इतिहास, सैन्य विज्ञान, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, उर्दू के परिणाम घोषित किए है। प्रवेश परीक्षा में अर्ह अभ्यर्थियों को शीघ्र ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।