◆ दानवीर भामाशाह की मनायी गयी जयंती
अयोध्या। भामाशाह के त्याग व बलिदान से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए कि समाज के उत्तरोत्तर विकास के लिए हमें किस ढंग से आगे आकर समाज को एक दिशा देनी चाहिए। उक्त बातें स्थानीय गणपति गेस्ट हाउस, परिक्रमा मार्ग, नाका मुजफ्फरा अयोध्या में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जनपद-अयोध्या द्वारा आयोजित दानवीर भामाशाह जयंती समारोह को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश संरक्षक भागीरथ पचेरीवाल ने कहा।
प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा की दानवीर भामाशाह हमारे वैश्य समाज के एक पुरोधा थे उनके जीवन परिचय को सरकारों को चाहिए कि वो आने वाली पीढ़ी के लिए इस पाठ्यक्रम में सम्मिलित करें, जिससे लोग ये जान सके की महाराणा प्रताप की विजय गाथा को रचने में योगदान रहा। समारोह को वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश कुमार गुप्ता, संतोष कसौधन, केशव बिगुलर, रामबाबू कसौंधन, रामकृष्ण गुप्ता अरविंद गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने प्रमुख रूप से अयोध्या महानगर में विकसित किया जा रहे विभिन्न चौराहों में से एक चौराहे का नाम दानवीर भामाशाह की स्मृति में भामाशाह चौराहा करने की पुरजोर मांग की है। कार्यक्रम का उद्घाटन दानवीर भामाशाह के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देवेंद्र अग्रहरि एवं संचालन जिला महामंत्री डॉक्टर अखिलेश वैश्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद दीप कुमार गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता , रोहिताश्व चन्द्र राजू,राम सूरत चौरसिया, मनीष देव गुप्ता, पंकज अग्रहरि, दिलीप कसौंधन, राम शंकर गुप्ता, अरुण अग्रहरी उपस्थित रहे