Monday, September 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यासार्वजनिक पार्किंग स्थानों पर स्थापित किये जायेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग पॉइंट्स

सार्वजनिक पार्किंग स्थानों पर स्थापित किये जायेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग पॉइंट्स


◆ विकास प्राधिकरण व टाटा पावर के बीच हुआ एमओयू


◆ इससे इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को मिलेगा बढ़ावा


अयोध्या। जुड़वा शहरों के विभिन्न सार्वजनिक पार्किंग स्थानों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग पॉइंट्स स्थापित किये जायेंगे। इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग के इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनियों में से एक, टाटा पावर ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के साथ एमओयू किया है। एमओयू पर बुधवार को दोनो तरफ से हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर पर के मंडलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी नितीश कुमार, अयोध्या विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विशाल सिंह के साथ टाटा पावर के हेड बिजनेस डेवलपमेंट ईवी चार्जिंग वीरेंदर गोयल उपस्थित रहे।
अयोध्या विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन ने इस सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि टाटा पावर और अयोध्या विकास प्राधिकरण के बीच यह साझेदारी हमारी तीर्थ नगरी में परिवहन के स्थायी समाधानों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। सार्वजनिक पार्किंग स्थलों में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना के द्वारा हम न केवल इलेक्ट्रिक वाहन का प्रयोग करने वालों के लिए सुविधाजनक चार्जिंग की सुलभता प्रदान कर रहे हैं, बल्कि अत्यंत धार्मिक महत्व के इस शहर में पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी वचनबद्धता को भी निभा रहे हैं। टाटा पावर के साथ सहयोग करना अयोध्या शहर को स्वच्छ और हरित स्थान बनाने की हमारी दूरदृष्टि का हिस्सा है।

इससे तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए एक स्थायी भविष्य सुनिश्चित होगा तथा ईवी अपनाने की प्रवृति को बढ़ावा देने की उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। ईवी की खरीद को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार तीन वर्षों के लिए टैक्स तथा रजिस्ट्रेशन शुल्कों में छूट देती है। इसके अलावा, राज्य के भीतर निर्मित ईवी को पाँच वर्षों तक छूट मिलती है, जिससे स्थानीय ईवी विनिर्माताओं के विकास और राज्य की अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलता है। इन कदमों का लक्ष्य उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए ईवी को ज्यादा सस्ता और सुलभ बनाना और ज्यादा स्वच्छ एवं ज्यादा स्थायी परिवहन का रुख करने में तेजी लाना है। ईवी चार्जिंग सुविधाओं की स्थापना करके और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए अनुकूल इकोसिस्टम तैयार करके अयोध्या शहर ईवी को अपनाने में तेजी लाने के उत्तर प्रदेश सरकार के दृष्टिकोण में सक्रिय रूप से योगदान कर रहा। टाटा पावर के हेड बिजनेस डेवलपमेंट (ईवी चार्जिंग) वीरेंद्र गोयल ने कहा कि हमारे दृष्टिकोण में बुनियादी सुविधाओं का विकास, तकनीकी नवाचार, और रणनीतिक सहयोग पर व्यापक फोकस शामिल है। हमें अयोध्या जैसे अत्यंत सांस्कृतिक महत्व वाले शहर में अपने प्रयासों का विस्तार करके खुशी हो रही है। अयोध्या विकास प्राधिकरण के साथ अपनी साझेदारी के माध्यम से हम अयोध्या में इलेक्ट्रिक वाहन के उपभोक्ताओं के लिए परेशानीरहित और आसानी से सुलभ चार्जिंग इकोसिस्टम स्थापित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। हम अत्याधुनिक तकनीकों में अपने व्यापक अनुभव तथा विशेषज्ञता का लाभ उठाकर शहर के स्थायी परिवहन उद्देश्यों में सहयोग करने और इस शहर एवं राष्ट्र के लिए ज्यादा स्वच्छ और पर्यावरण हितैषी भविष्य की दिशा में रुख करने की गति तेज करने टाटा पावर उत्तर प्रदेश में अभी तक कुल 110 सार्जनिक, अर्द्ध-सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशंस स्थापित कर चुका है। देश में लगभग 60ः मार्केट शेयर के साथ सबसे बड़े ईवी चार्जिंग पॉइंट ऑपरेटर के रूप में, टाटा पावर ने ने 40,000 से अधिक होम चार्जर, 4000 से अधिक सार्वजनिक और अर्द्ध- सार्वजनिक चार्जिंग पॉइंट्स, और 250 बस चार्जिंग पॉइंट्स स्थापित किये हैं। कंपनी ने 350 शहरों में चार्जर को ऊर्जा प्रदान की है और देश भर में लगातार अपनी चार्जिंग सेवाओं का विस्तार कर रही है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments