जलालपुर अंबेडकरनगर। तहसील सभागार में नायब तहसीलदार हुबलाल की अध्यक्षता में तालाबों में मछली पालन के लिए पट्टा आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की गई। तीन दिवसीय चलने वाली प्रक्रिया में पहले दिन कुल 43 ग्राम पंचायतों में स्थित तालाब के पट्टे की नीलामी प्रक्रिया शुरु की गई।नीलामी में पहले दिन कुल 15 ग्राम पंचायतों के लोगों ने अलग-अलग तालाब में मछली पालन के लिए बोली लगाया। नायब तहसीलदार ने बताया कि दरियापुर ग्राम पंचायत में स्थित तीन तालाबों के लिए मनीराम, सुग्रीव और राम कुमार, टिकरी में राम नारायन डीघी में हरीगेन, रुकुनपुर में श्रीप्रकाश, हुसैनपुर बिपहन में दयाराम समेत अन्य ग्राम पंचायतों की बोली लगाई गई। शेष ग्राम पंचायतों की बोली आगामी दिनों में जारी रहेगी।इस दौरान मत्स्य विकास अधिकारी संदीप चौधरी, संतराम पाल, चित्रसेन सिंह, प्रभात निषाद आदि मौजूद रहे।