अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्यौहार श्रावण मास , कावड़ यात्रा, बकरीद तथा मोहर्रम के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा मोहर्रम तथा कावड़ यात्रा के मद्देनजर जनपद में शांति एवं सौहार्द के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों को चिह्न्ति करते हुए रणनीति तैयार की जाय।इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मार्गो के किनारे एवं बाजारों में साफ सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिए। समस्त गतिविधियों पर ड्रोन कैमरे की निगरानी एवं पर्याप्त पुलिस बल सुरक्षा के दृष्टिगत उपस्थित रह कर मोहर्रम को संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा वाले मार्गो पर किसी प्रकार की कोई गंदगी नहीं होने चाहिए। विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि त्यौहारो के मद्देनजर विद्युत निर्बाध के निर्देश दिए गए । साथ ही साथ विद्युत विभाग को यह भी निर्देश दिया गया कि पोल पर पन्नी से कवर कर दिया जाय तथा लटके हुए तार को ठीक कराया जाए। कांवड़ यात्रियों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।अधिशाषी अधिकारी/डी पी आर ओ को निर्देशित किया गया कि पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था अवश्य की जाए। सड़क एवं पटरियों के गड्ढे की साफ सफाई हेतु अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया गया। एंबुलेंस उपलब्धता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों की उपलब्धता हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। छुट्टा पशुओं को संरक्षित किए जाने हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। पेड़ों की टहानियों की कटाई छटाई हेतु डी एफ ओ को निर्देशित किया गया। वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाए जाने हेतु ए आर टी ओ को निर्देशित किया गया। ढावो पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच तथा उसकी रेट लिस्ट लगवाने हेतु सहायक आयुक्त खाद्य को निर्देशित किया गया।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।