◆ बीते शनिवार को हंसवर थाना क्षेत्र में पेड़ से लटकता हुआ मिला था दलित युवक का शव
बसखारी अंबेडकर नगर। बीते शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में बाग में लटकते हुए मिले युवक के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद पर हंसवर पुलिस भी हरकत में आ गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मृतक के पिता की तहरीर पर एजाज पुत्र रफीक, शाहिद पुत्र मोहसिन निवासी गण केवटला वा मोहम्मद अनीस पुत्र मोहम्मद शरीफ के विरुद्ध हत्या व दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। बता दें कि बीते शनिवार की शाम अमित कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र विनोद कुमार निवासी टड़वा दरब मैंदी थाना हंसवर निवासी दलित युवक अमित कुमार (18) पुत्र विनोद कुमार घर से शौच करने के लिये निकला था। लेकिन वह काफी देर हो जाने के बाद घर नहीं पहुंचा। जब परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो करीब 4 घंटे बाद लगभग चार घंटे बाद उसका शव ओमकार पांडेय के बाग में पेड़ से गमछा के सहारे लटकता हुआ पाया गया। हालांकि इस मामले में प्रथम दृष्टया पुलिस आत्महत्या का मामला मान कर चल रही थी लेकिन सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की हत्या किए जाने की बात सामने आई। मृतक के परिजन शुरू से ही अपने पुत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे थे लेकिन सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आने पर मृतक के पिता विनोद कुमार ने एजाज पुत्र रफीक, शाहिद पुत्र मोहसिन निवासीगण केवटला व मोहम्मद अनीस पुत्र मोहम्मद शरीफ ऊपर अपने पुत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि पीड़ित के प्रार्थना पत्र व पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के आधार पर मामले में हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।