Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यास्वीट एंड बेकरी किराना स्टोर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों...

स्वीट एंड बेकरी किराना स्टोर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

Ayodhya Samachar

मिल्कीपुर, अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत कुमारगंज के खंडासा मोड़ स्थित जीवन स्वीट्स एंड बेकरी किराना स्टोर की दुकान में शुक्रवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तथा दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पुलिस तथा फायर ब्रिगेड को दी गई।
कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत कुमारगंज के खंडासा मोड़ पर विशाल कुमार निवासी कस्बा कुमारगंज रामनगर ने जीवन स्वीट्स एंड बेकरी किराना स्टोर की दुकान खोल रखी है। दुकान संचालक द्वारा रोजाना की तरह दुकान का सारा कामकाज निपटाने के बाद ताला बंद करके अपने आवास पर चला गया। शुक्रवार की सुबह दुकान से अचानक धुआं निकलने लगा। जिसकी जानकारी आसपास के लोगों द्वारा दुकान संचालक को दी गई। सूचना मिलते ही संचालक अपनी दुकान पर पहुंचा तो देखा की दुकान के अंदर से आग की लपटें निकल रही हैं। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस तथा फायर ब्रिगेड टीम को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस तथा फायर ब्रिगेड टीम ने स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद बेकाबू आग पर जब तक काबू पाया। तब तक दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया था। अग्निकांड से दुकान की दीवारो व छतो में दरार आ गई और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। दुकान संचालक विशाल कुमार ने बताया दुकान में रखें लगभग 20 लाख का सामान जलकर राख हो गया है। अग्निशमन प्रभारी मिल्कीपुर नितेश शुक्ला ने बताया की भीषण आग लगने से जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान में रखा सामान जलकर नष्ट हो गया था।
वही सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज संजीव सिंह, एसआई अर्जुन यादव सहित पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। दमकल विभाग के कर्मचारी भी आग बुझाने के लिए दो वाहन लेकर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए थे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments