जलालपुर अंबेडकरनगर। धर्म परिवर्तन व मारपीट के मामले मे पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पडताल शुरू कर दिया है। मालीपुर थाना के आस पास के गांवो में बीते कई वर्षों से धर्मांतरण का खेल चल रहा है। यहां के दर्जनों परिवार हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना चुके हैं।मालीपुर थाना के कैथी नसीरपुर निवासी गिरजा प्रसाद जो आज थामस बन गया है यह व्यक्ति लगातार क्षेत्र में घूम घूम कर रविवार को चंगाई सभा आयोजित कर गरीब परिवारों को आर्थिक और तमाम प्रकार के प्रलोभन देकर पहले धर्मांतरण कराता है।
बीते 11 जून को सम्मनपुर थाना के महराजगंज निवासी आजाद नट को सैरपुर उमरन निवासी संदीप आदि इसे कैथी नसीरपुर ले जाकर गिरिजा प्रसाद थामस से मिलवाया। वहां से सभी लोग ताराकला गांव ले गए जहां चंगाई सभा समाप्त होने के बाद आजाद को 20 हजार रुपए का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगे।जब आजाद धर्म परिवर्तन करने को तैयार नहीं हुवा तो सैरपुर निवासी माधव, सुरेश, संदीप के साथ ही गिरिजा थामस अपमानित कर मारपीट करने लगा। मारपीट से आजाद चोटहिल हो गया। हल्ला गुहार पर जब तक अन्य लोग बीच बचाव को आते उक्त सभी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित द्वारा मामले की तहरीर पुलिस को दी गयी। थानाध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया कि अगर इस तरीके का कोई कार्य करते हुए पाया जायेगा तो सख्त कार्यवाही की जायेगी किसी को बख्शा नही जायेगा।
पीड़ित आजाद नट की तहरीर पर धर्मांतरण में शामिल गिरजा थामस, माधव,सुरेश और संदीप के विरुद्ध धर्मांतरण अधिनियम के साथ ही मारपीट आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि सभी थानाध्यक्ष को रविवार को आयोजित होने वाले चंगाई सभा की गोपनीय सूचना रखने का निर्देश दिया गया है पुलिस सख्ती से इस मामले पर नजर रख रही है।