टाण्डा अबेडकर नगर । हदबरारी कराए जाने का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद स्थानीय ग्राम प्रधान द्वारा जबरन खतौनी की भूमि से रास्ता निकालने का प्रयास किए जाने से क्षुब्द विकासखंड के ग्राम पंचायत आलमपुर शेखपुर गांव निवासी विनोद वर्मा ने टांडा के उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मामले में राजस्व टीम से जांच कराकर आरोपियो के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
उपजिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में विनोद वर्मा ने बताया है कि विकासखंड के आलमपुर शेखपुर में उसकी खतौनी की भूमि स्थित है। नक्शा आदि सरकारी अभिलेखों में रास्ता न होने के बावजूद स्थानीय ग्राम प्रधान अपने समर्थकों के साथ जबरन उसकी खतौनी की भूमि से रास्ता निकालने का प्रयास कर रहे हैं। उसकी खतौनी की भूमि पर मिट्टी पाटकर रास्ता बनाने को लेकर मौके पर ग्राम प्रधान द्वारा ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से मिट्टी भी गिराई गई है। आरोप लगाया कि जब इस बाबत ग्राम प्रधान से मिल उसने हदबरारी हो जाने के उपरांत आपसी सामंजस्य से रास्ता निकाले जाने की बात कही तो ग्राम प्रधान व उनके समर्थक आमादा फौजदारी हो गए और उसे मारने पीटने के लिए दौड़ा लिया। विनोद ने बताया कि उक्त खतौनी की भूमि की हदबरारी कराने का मामला उपजिलाधिकारी टांडा के न्यायालय में लंबित है। ऐसे में बिना हदबरारी के रास्ता निकाले जाने से उसको छति पहुंचेगी। विनोद ने मामले में उप जिलाधिकारी से राजस्व टीम गठित कर मामले की जांच करा आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है।