◆ ब्रेकिंग सेरेमनी में 89 फर्मो द्वारा होटलों निर्माण की जताई गयी है इच्छा
◆ 17 नये होटलों के लिए चल रही है रजिस्टेशन की प्रक्रिया
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में रोजाना 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की आमद हो रही है। यह आने वाले समय में लाखों होने वाली है। अयोध्या में पयर्टन के बढ़ने अब यहां होटल व्यवसाय निवेशकों को काफी सम्भावनाएं होने वाली है। जिसको लेकर गत दिनों हुई ब्र्रेकिंग सेरेमनी में 89 फर्मो के द्वारा होटल निर्माण की इच्छा जताई गयी थी। जिसमें 20 होटल रजिस्टेशन की प्रक्रिया में थे। इसमें अभी तीन नये होटलों को रजिस्टर्ड कर लिया गया है। इसके साथ में 20 होम स्टे को भी रजिस्टर्ड किया गया है।
होटलों के लिए मानचित्र सम्बंधी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु विकास प्राधिकरण सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था की गयी है। होम स्टे, गेस्ट हाउस, धर्मशालाओं हेतु सरकार द्वारा बेवसाईट व एप विकसित किया जा रहा है। जिससे सभी सुविधाओं की आनलाईन बुकिंग हो सके। अयोध्या से जुड़े सभी मार्गो पर प्रशासन होम स्टे हेतु गृ हस्वमियों से वार्ता कर रहा है। रामनगरी में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सबसे बड़ी जरुरत पार्किंग की होगी। जिसके लिए अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है।