अंबेडकरनगर। जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत प्रतापपुर चमुर्खा अपने दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। हल्की सी बरसात में निनामपुर तिराहे से प्रतापपुर को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पानी से पूरी तरह जलमग्न हो गया। ऐसे में सड़क के किनारे बने नालियों का पानी सड़क पर बहता है, हालांकि यह कई वर्षों से देखा जा रहा है। इसी मार्ग से होकर बड़ी संख्या में रोजाना लोग आते जाते हैं , पानी के भरे रहने से कई बार लोग गिरकर चोटिल भी हो गए हैं, लेकिन आज तक कोई भी अधिकारी व कर्मचारी इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया। ऐसे में ग्राम प्रधान द्वारा भी इस बात को लेकर अभी तक अपनी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। आने वाले बरसात के दिनों में आने राहगीरों को और मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। बाजार वासियों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द रोड का मरम्मत व नाली का साफ-सफाई किया जाए नहीं तो बाजारवासी धरना देने के लिए बाध्य होंगे।