अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार द्विवेदी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग किया है कि ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत कटौती बंद कर 24 घंटे विद्युत दिया जाए, पूर्व में किए गए घोषणा कि उत्तर प्रदेश के किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी को तत्काल लागू किया जाए। जनपद अयोध्या से रुदौली के लिए जो 220 केवीए ट्रांसमिशन लाइन दो वर्षों पहले किसानों के खेत में बड़े-बड़े खंभे गाड़ कर जमीन का अधिग्रहण किया गया है। तार खींचने के दौरान हुए नुकसान का पैसा किसानों के खाते में आ गया परंतु पोल गाड़ने के जमीन का मुआवजा विभाग द्वारा बनाए जाने के बाद भी अभी किसानों के खाते में नहीं भेजा गया है जिसको भेजा जाए। अवर्षण के कारण किसानों की फसल सूख रही है नहरों में अभी तक पानी नहीं छोड़ा गया है तत्काल नहर में पानी छोड़ा जाए, उत्तर प्रदेश के जनपदों में बकाया गन्ना मूल्य भुगतान मय ब्याज सहित दिलाया जाये।
राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने बताया कि मौजूदा सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। सरकार किसानों की आमदनी दोगुना करने का झूठा ड्रामा कर रही है जबकि सच्चाई या है इस सरकार को किसानों के हित से कोई मतलब नहीं है। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष बलराम यादव, संगठन महासचिव रामशंकर वर्मा, जिला उपाध्यक्ष देवी शरण वर्मा, युवा नेता अमित पांडे, अजीत कुमार वर्मा करिया राम वर्मा मुख्य रूप से शामिल रहे