◆ माध्यमिक शिक्षा में ऐडेड स्कूलों के विकास हेतु चल रही है सहायक अनुदान योजना
◆ स्वरोजगार चाहने वाले हेतु बच्चों को कराया जा रहा है व्यवसायिक शिक्षा
अयोध्या। राजकीय इंटर कालेज को आधुनिक बनाने के लिए सरकार ने प्रोजेक्ट अलंकार के तहत सर्वे कराया है। वहीं आपरेशन प्रवीण के तहत स्वरोजगार चाहने वाले छात्रां को कौशल विकास मिशन के तहत व्यवसायिक शिक्षा दी जा रही है। सहायक अनुदान योजना के तहत सरकार ऐडेड स्कूलों की जीर्णशीर्ण दशा को सुधारने का प्रयास कर रही है।
संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज द्विवेदी ने बताया कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत मंडल के 156 विद्यालयों का सर्वे कराया गया। जिसमें 35 बिन्दु में आवश्यकताएं सामने आयी। इसमें 15 राज्य सरकार के द्वारा, 9 माध्यमिक अभियान से तथा बाकी स्थानीय विभागों के द्वारा समन्वय स्थापित करके पूरी की जायेगी। जिसमें स्टेट का बजट जारी कर दिया गया है। जिससे स्कूलों में शौचालय, बाउड्री, फर्नीचर जैसी चीजों की व्यवस्था करके उसे आदर्श विद्यालय बनाने का प्रयास किया जा रहा है। आपरेशन प्रवीण में कौशल विकास मिशन के तहत राजकीय विद्यालयों में 9 से 12 तक व्यवसायिक शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ उनकी कैरियर काउंसलिंग भी करायी जाती है। वही ऐडेड स्कूलों को 75-25 के अनुपात में फंड देकर उनकी जीर्णशीर्ण अवस्था को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें 75 प्रतिशत सरकार व 25 प्रतिशत स्कूल को वहन करना पड़ता है। स्कूल अपना 25 प्रतिशत सीएसआर व विधायक निधि से ले सकता है। इसमें छात्र संख्या के आधार पर सवा से डेढ़ करोड़ तक का अनुदान दिया जाता है।