◆ बताया कि भगवान की राम ने प्रार्थना करती थी, रामजी अपनी कृपा दिखा दी
◆ घर में बधाई देने वालों का लगा तांता, मम्मी, पापा, टीचर व दोस्तों को दिया सफलता का श्रेय
अयोध्या। मंजिल उन्हीं को मिलती है। जिनके सपनों में जान होती है। पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। यह कहावत एकदम सही बैठती है अयोध्या की रहने वाली काव्या श्रीवास्तव पर। जिसने जेई एडवांस की परीक्षा में आल इंडिया 38वीं रैंक लाकर पूरे देश में अयोध्या का मान बढ़ाया।
काव्या श्रीवास्तव ने कहा कि हम अयोध्या में भगवान राम की नगरी में रहते है। मेरी मां मुझें अक्सर रामजी के मंदिर ले जाया करती थी। जैसा मेरा हमेंशा से सपना रहता था कि जेई एडवांस में कामयाबी मिले। यही प्रार्थना मै वहां किया करती थी। रामजी ने अपनी कृपा दिखा दी। जिससे मुझे कामयाबी मिली। आल इंडिया 38वीं रैंक के साथ मै यह परीक्षा पास कर सकी। मेरे मम्मी पापा, टीचर व दोस्तों ने बहुत मद्द की यहां तक पहुंचने में। काव्या की मां सुनीता ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों का सपोर्ट करना चाहिए। बच्चों के हिसाब से उनकी पढ़ाई लिखाई व जरुरतों में ध्यान दें।