◆ भीषण गर्मी ने दिखाया विकराल रुप, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
◆ एक और सिपाही को भी किया गया है जिला चिकित्सालय में भर्ती
अयोध्या। भीषण गर्मी ने अपना विकराल रुप दिखाया है। जनपद में हीट स्टोक से मौत का मामला सामने आया है। अयोध्या के नयाघाट पर ड्यूटी कर रहे यातायात निरीक्षक की हीट स्टोक के कारण मौत हो गयी। वहीं गर्मी की वजह से एक सिपाही को भी जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।
