जलालपुर अम्बेडकरनगर।महिलाओं के साथ मारपीट व छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग गांवों में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। पहला मामला कोतवाली क्षेत्र के मथुरा रसूलपुर गांव का है। जहां पीड़िता ने बताया कि गांव के ही मंगला पुत्र हरिराम गौड़ की नियत काफी दिनों से मेरे प्रति खराब थी जिसको भांप कर पीड़िता उस से बचती रही। बीते 21 मई को अकेला पाकर विपक्षी मंगला घर में घुस गया और छेड़खानी करने लगा उस समय पीड़िता की पुत्री पानी लेने घर से बाहर गई थी प्रार्थिनी को गिरा कर मुंह दबाकर गलत कार्य करने का प्रयास करने लगा इसी बीच पीड़िता की पुत्री घर वापस आ गई विपक्षी की हरकत को देखकर चिल्लाने लगी । पुत्री के चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग बीच बचाव करने जुट गए जिसे देख वह पुत्री तथा पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी बहनों को भी बुला लिया और पीड़िता को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज वह मारपीट किया जिससे पीड़िता व उसकी पुत्री को काफी चोट आई। पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने मंगला, प्रियंका और प्रीति के खिलाफ 354, 352, 506, 504, 323 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दिया है । वही थाना क्षेत्र के ही माधवपुर दिघौटा गांव निवासी सोनू कुमार निषाद ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि प्रार्थी घर से किसी काम से बाहर गया था तथा प्रार्थी की पत्नी 12 जून को घर में अकेली थी इसी का फायदा उठाकर विपक्षी विपिन निषाद घर में घुस कर प्रार्थी की पत्नी के साथ छेड़खानी करने लगा। प्रार्थी की पत्नी का ब्लाउज तथा साड़ी खीच कर अश्लील हरकत करने लगा। किसी तरीके से प्रार्थी की पत्नी इज्जत बचा कर थाने आई। तो विपक्षी द्वारा प्रार्थी व प्रार्थी की पत्नी को जान से मारने की धमकी दिया जाने लगा । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने विपिन निषाद के खिलाफ 452, 506 तथा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।