अयोध्या। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय एवं प्राचार्य संध्या श्रीवास्तव के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एडी बेसिक रामसागर प्रति त्रिपाठी की उपस्थिति में कार्यशाला प्रारंभ की गई। भारत सरकार के द्वारा जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों को बुनियादी शिक्षा मे दक्षता प्राप्त कराने के लिए मिशन चलाया जा रहा है। इसमें जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए अभिभावकों और ग्राम प्रधानों को आमंत्रित किया गया।
कार्यशाला के माध्यम से मुख्य अतिथि ने कहा कि समाज को कोई भी पहलू हों, हमारे शिक्षक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले। बच्चों को बुनियादी दक्षता प्राप्त करने के लिए बेहतर शिक्षा दी जाए। उन्होंने बताया कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की जो मंशा है उस मंशा को साकार रूप देने के लिए हम सभी लोग अपने दायित्वों को समझे और बेहतर परिणाम के लिए अग्रसर हो सके। वही डायट की प्राचार्य संध्या श्रीवास्तव ने बताया जनभागीदारी की एक कार्यशाला आयोजित हुई। बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा कराया गया। जिसमें अभिभावक और हर एक ब्लॉक से प्रधानों को इस कार्यशाला में आमंत्रित किया गया था। वही कहा कि इस कार्यक्रम का मेन उद्देश्य निपुण भारत योजना जो चलाई जा रही है जिसमें हर बच्चों व हर विद्यालय को निपुण बनाया जाए। यह तभी संभव हो सकता है जब सभी लोग मिलजुल कर काम करेंगे।